[ BEST ] Farewell Speech In Hindi in 2021- सहयोगी विदाई भाषण


(फेयरवेल भाषण) Farewell Speech In Hindi for colleague- यदि आप Hindi  मे Farewell Speech लेना चाते हैं ? तो आप सही स्थान पे अये हैं. हम शेयर करते हैं Funny Farewell Quotes in Hindi साथी साथ Farewell Speech in Hindi for Juniors And Student और Farewell Shero Shayari और farewell speech in Hindi for colleague.



निचे दे गया हर एक स्टेटस को हम खुदसे और कुछ अलग अलग सोर्स से लिया हैं. 

इन सब Farewell Speech in Hindi और Farewell speech in hindi for colleague को हमने चुन चुनके लिखा हैं और कुछ कालेक्ट किया हैं, 


और हम सेलेक्ट किया हैं सबसे जादा अकर्सोनियो एंड the best of the best Farewell speech in hindi  स्टेटस को .


हमारा वेबसाइट Topics-guru के पोस्ट पडनेके बाद आप हमारा फेयरवेल भाषण- Farewell Speech and Shayri In Hindi  केसा लगा और इस  पोस्ट से आप कोन कोन स्टेटस को लिया हैं, कमेंट करके हमको जरुर बताना.






फेयरवेल कोट्स भाषण- Farewell Speech In Hindi for colleague:-



सहयोगी विदाई भाषण - Farewell Speech In Hindi for Colleague: हार एक इंसान उसके जीबन में कयी प्रकार काम करते हैं | और उस कामके बजसे वो सबके पास ख़ास बनता हैं, और उस काम को पूरा करनेके लिये वो अपने कीमती समोय दे जाता हैं |


और उसीसे अपने जीवन का कार्यकाल पूरा कर चूका होता है , और इसीके बजसे उसे अपनी पुरानी जगह से रिटायरमेंट लेना पड़ता है |


अब बात आता हैं की वो कोई स्कूल या कॉलेज का छात्र हो, कोई शिक्षक हो या कोई कर्मचारी हो ? हर एक इंसान को अपने कर्म का  पद से कभी न कभी विदाई लेनी पड़ती है |


इसी लिए हमने आपके महान छात्र, शिक्षक या कर्मचारी जिसको आप बहुत पसन्द कहते हैं और बहुत जादा चाते हैं उसके लिए बहुति महान महत्वपूर्ण कोट्स लेके आया हैं |


और हाम कुछ बेस्ट स्पेशल शायरियो और कोट्स अप्पके साथ शेयर किया हैं जो आपको बहुत जादा पसन्द आयेगा |


भाषण:- 

सभी को शुभ संध्या। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, हम यहाँ मि.....को अच्छी विदाई देने के लिए उपस्थित हुए हैं। 

ये इस कार्यालय मेंमेरे सबसे अच्छे सहयोगियों में से एक हैं, जो आज हमें विदेश में किसी अन्य कम्पनी से जुड़ने के कारण, छोड़कर जा रहे हैं। इस क्षण पर इनके विदाई समारोह पर भाषण देना मेरे लिए आसान नहीं है।

अपने किसी भी करीबी या प्रिय को विदाई देना सबसे मुश्किल कार्य है। मि......,मेरे कई सालों से सबसे अच्छे साथी है। हमने कई उपयोगी क्षणों को साथ में व्यतीत किया है, जो हमेशा मेरे दिल में रहेगें। 

ये अपने कैरियर को और बेहतर बनाने के लिए हमें और इस देश को छोड़कर विदेश जा रहे हैं। जब मैनें यह पहलीबार सुना कि, ये हमें छोड़कर जा रहे हैं, तो मुझे विश्वास भी नहीं हुआ हालांकि, मुझे बहुत बाद में अहसास हुआ कि ये सच है।

सहयोगी

मेरे प्यारे साथियों, आपकों विश्वास नहीं होगा कि मेरे लिए वो क्षण कितना दुखद था जब मैंने यह संदेश सुना था। 

मुझे आज भी याद है कि आप मुझसे अक्सर कहा करते थे, कि आप बहुत महत्वाकांक्षी हैं और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश जाना चाहते हैं। 

विदेश जाना मेरे प्रिय मित्र की इच्छा थी, इसलिए मैं बिना आँखों में आँसू लाए, इन्हें खुशी-खुशी विदा करना चाहूँगा। 

मैं आप से वाद करता हूँ कि, आप हमेशा मेर दिल में रहोगे और साथ ही ये भी चाहता हूँ कि, आप वहाँ जाकर हमें भूले नहीं। मेरा शुभकामनाएँ हमेशा आपके साथ है, आगे बढ़कर अपने ज्ञान का प्रयोग नए सिरे से नए क्षेत्र में करें।

आपको अपने जीवन के तरीके और शैली को बदलने के लिए नया मौका मिला है। आपकी तरह बहुत कम लोगों को ये मौका मिलता है। 

हम सभी आपको किसी भी तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हम आप जैसे सहयोगी, जो विदेश जा रहा है,को पाकर बहुत खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं।

मुझे आपमें, आपके कठिन परिश्रम में और कार्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता में पूरा विश्वास है, जो आपको सही में,आपके लक्ष्य की ओर ले जायेगी। 


आपमें सभी आवश्यक लक्षण और महत्वपूर्ण वैयक्तिक विशेषताएं होनेके साथ ही पेशेवर कौशल भी है। आप अच्छे से जानते हो कि, कैसे प्रतियोगी वातावरण में किसी भी कठिन कार्य का प्रबंध करना है और कैसे समस्याओं को प्रभावी रुप से हल करना है।

मैं आपके सकारात्मक वार्ता के गुण को बहुत पसंद करता हूँ, जो उन लोगों में भी सकारात्मकता ले लाता है जो, केवल नकारात्मक विचारों को रखते हैं। 

आपने हमें कठिन परिस्थितियों में भी उनका सामना करना सिखाया है। आपकी सच्ची दोस्ती, दयालुता और बहुत सालों तक सहयोग करने के लिए बहुत आभारी हूँ। 

हमने साथ में बहुत से अच्छे और बुरे पलों को साथ बिताया है हालांकि, हमें सभी पलों ने नए अनुभव दिए। आपने इस कम्पनी में अच्छे और जिम्मेदार पद पर कार्य किया है।

आपने अपनी योजनाओं के माध्यम से कम्पनी को बहुत कुछ दिया है, जिन पर आपने कठिन परिश्रम और निष्ठा से कार्य किया है। 

आपने हमें हर तरह के वातावरण में खुशी से कार्य करना सिखाया है जो परिणामस्वरुप,वातावरण में सकारात्मकता लाता है। 

अब आपके जाने के बाद इस वातावरण को खुशनुमा कौन बनाएगा, हम आपको वास्तव में, बहुत याद करेगें। हमारी शुभकामनाएं आपके स्वास्थ्य, धन और सफलता के लिए सदैव आपके साथ हैं। 

जो कुछ भी आपने हमें सिखाया है, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

सभी को धन्यवाद।











Farewell Speech In Hindi-  Farewell Speech In Hindi for colleague



➤  फेयरवेल कोट्स भाषण- Farewell Speech In Hindi For Student:-



Farewell Speech In Hindi for student:- आज हमारा स्कूल / कॉलेज का आखिरी दिन है इसीलिए  विदाई समारोह आयोजित किया गया है हमारे लिए । भविष्य के अगले पड़ाव पर पैर रखेगे हम इसके बाद ।



हम सभी इस दिनके बाद अलग हो जाएँगे । हम ने सबसे जादा अगर कोई समय व्यतीत किया है तो स्कूल ही हैं । और एहिसे हम बहुत अछे अछे दोस्त और अछे अछे शिक्षक से मुलाकात हुआ हैं।



और उसीके साथ साथ हमें ज्ञान प्राप्ति मिला हैं जो हमें भविष्य के अगले पड़ाव पर चलने में मदत करेगा । अगर याद करे वो दिनकी जब हम पहली बार स्कूल में अये थे  तो हम्मे से लग बाग सारी बच्चो रोते रोते अये थे।


और देखो आज क्या दिन हैं जाब हमे सबसे जादा कुसी होना चाहीहे तो आजभी हमारे आँखों में आँसू है। हमेशा अध्यापकों ने हमें सहयोग दिया जिससे हमे जिंदगी के अगले पड़ाव तक पहुँचाया जाये । 



हमे अविभी याद आते हैं की हमने कितना मस्ती किया  हमारे दोस्त के साथ स्कूल में।



कभी कभी हमे हमारे शिक्षक ने डट ता था  हमारे मस्ति के वाजासे । और हमलोग एकसाथ जब बटकर पड़ते थे कितना मजा अता था हमे बहुत याद आएगा।



सभी सहपाठियों और जुनियर्स को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाऐंगे हम और अपने स्कूल का और अध्यापकों का नाम रोशन करेंगे।



Farewell Speech In Hindi-  Farewell Speech In Hindi for colleague


➤ फेयरवेल भाषण- Farewell Speech In Hindi for Colleague



  • Farewell Speech In Hindi for Colleague: कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गएजिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए। 



  • मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो


  • मिली जुलीखुशी गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।


  • जाने वाले से मुलाक़ात  होने पाई दिल की दिल में ही रही बात  होने पाई


  • विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी।। 


  • छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे


  • तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना लौट कर हम ज़रूर आएँगे||


  • दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम


  • तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा' ये मौसम बहुत सताएगा||


  • विदाई समारोह के लिए शायरी 


  • अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा|

Best Farewell Speech for Colleague

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com



  • तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा


  • अब तो जाते हैं बुत-कदे से 'मीरफिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया||


  • विदाई के इस उपलक्ष्य में शुभकामना है यही की जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।


  • जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना जाग उट्ठा आह मेरा दर्द--तन्हाई बहुत 


  • यादों की लड़ी सी है छाई आज विदाई की घड़ी है आई हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।


  • विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे है शुभकामना हमारी जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।


  • यादे संजोकर आँखें भीगोकर जा रहे हो यहाँ से विदा होकर करते है प्रार्थना यहीं जहाँ भी जाओ सफलता ही पाओ।।


  • आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।


  • यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।। 


  • मै आज जो कुछ भी हूँजो कुछ भी मैंने हासिल किया है वो मेरी मेहनत और इस कंपनी के सभी लोगों का सहयोग है।


 Hindi farewell speech for Colleague

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com

  • फादर्स डे पर इन 40 कोट्स के साथ अपने पापा से शेयर करें अपने दिल की बात


  • "आपके साथ.. कुछ लम्हे... कई यादें बतौर ईनाम मिलेएक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।"


  • "मिलीजुली खुशीगम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।"


  • "जब जरूरत थी परिवार कीआपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार कीआपसे मिल गया…  यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहांजब जरूरत पड़ी यार कीआप मिल गये।"
Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com




  • "थे कदम के निशांबेहिचक चल पड़ेथामते आये हैंहम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हेंकैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात हैहम अगर रो पड़े।"


  • "इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गईमिल के चलने की रुत सी यहां हो गई"


  • "जीत जाने की लौ आपसे जो मिलीवो धुवां बन उठीआसमां हो गई।"


  • "ये रब ही जाने कि क्या ख्याल अब होगाये तय है मन में सभी के सवाल अब होगाआप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लियेआपके बिन यहां सभी का हाल क्या होगा।"


  • "भोर गमगीन होकर खबर लाई हैदिन भी बेचैन है धूप घबराई हैआपको हम फेयरवेल दे दें मगर दिल सुबकने लगाआंख भर आई है।"


  • "जाने वाले से मुलाकात  होने पाईदिल की दिल में ही रही बात  होने पाई।"


  • "आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों मेंजहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं।"


Farewell Speech In Hindi For students 

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com

  • "जाते हो खुदाहाफिज .. हां इतनी सी गुजारिश है बसजब याद हम  जायें तो मिलने की दुआ करना।"


  • "चमन से रुख्सत-गुल है  लौटने के लिएतो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है।"


  • "जहां में आपसा कोईकहां हमराह निकलेगा.. दिलों को जीत ले ऐसा कहां दिलदार निकलेगाह्रदय में वेदना हैआपको कैसे विदा कर दें.. समंदर भरा कहां दिल में किसी के प्यार निकलेगा।"
Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com




  • "आप के साथ सब प्रश्न हल हो गये.. आप थे तो हवा सारे छल हो गयेहम अकेले चले तो बहुत खार थेआप के साथ राहों में गुल हो गये।"


  •  "पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़करहाथ मंझधार में लो चले छोड़कर है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिनहमारे सबके फेवरिट बॉसलो चले हमें छोड़कर।"


  • "होता ही यही है जो दिल को भाता हैवही अकसर छोड़ के चला जाता है।"


  • "मुसाफिर तुम भी होमुसाफिर हम भी हैंकिसी  किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी।"
farewell speech in hindi for colleague- www.topics-guru.com


  • "आज की महफिल में मेरा एक ही फसाना हैसंसार का ही तो नियम है आनाजानाकुछ पल खुशियों के और कुछ पल गम के यही बिताने हैंफिर पंछी को उड़ जाना हैजहां है एक नया ठिकाना।"


  • आप से जी भरकर दिल की बात  हो पाईजो कभी  भूले ऐसी मुलाकात  हो पाई.


  • विदाई की घड़ी है आईसबके आँखों में आँसू है लाईआपकी पूरी हो हर अभिलाषा, दुआ ये सबके जुबान पर है आई.


  • हर इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा हैपर आपकी यादों को हमने दिल पर लिखा है.


  • आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसेआप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.

Farewell Shayari For School Students In Hindi

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com


  • मेरे सीनियर ने थोड़ा सतायाथोड़ा समझायापर हमेशा सही राह दिखायाआई लव यू ब्रदर


  • जब कॉलेज छूटता हैतो बहुतों का दिल टूटता है.


  • जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोईतुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.


  • छात्र विदाई पर शायरीशुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारीदुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी. 


  • नहीं मिला देने को कुछ ख़ासजो हमेशा रहे तुम्हारे साथहमारे आशीर्वाद को ले जाओजीवन में सफलता ही सफलता पाओ.


Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com


  • जीवन के सारे आशाओं को पूरा कर देते हैंगुरूशिष्य के जीवन को खुशियों से भर देते हैं.


  • उसे जाने की जल्दी थी सो मैंने आँखों ही आँखों मेंजहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.


  • तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा हैतुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com




  • अगर तलाश करूँ तो कोई मिल जाएगापर आप की तरह हमें कौन चाहेगा.


  • तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगामगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा. 


  • स्कूल के दोस्तों को हमेशा याद रखनाकोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना.


  • आप सभी सीनियर हमारे बड़े भाई की तरह हैसतायें भी हैरुलाये भी हैपर दुनिया से लड़ने की हिम्मत बढाये भी है.


  • आज के दौर में कहाँ कोई किसी को याद करता हैउधार दे दीजिये आपको बहुत याद आयेंगे

Farewell Shero Shayari

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com

  • मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगागिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.

  •  जाने ये दो साल कैसे गुजर गयाआज जब आँखें खुली तो विदाई की ये महफिल नजर आया.


  • उसे दरवाजे तक छोड़ने मैं जाताअगर मेरी आँखों में आँसू  आता..


  • माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैंपर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं. 


  • Program में Error जब आएगा तो कौन बतायेगाआउटिंग के लिए हमें बाहर ले जाकर कौन हँसायेगा. 


Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com


  • विदा होकर आप जहां भी जायेंगेखुशियाँ ही खुशियाँ ही पायेंगे.


  • इस विदाई समारोह पर कुछ नहीं कहेंगेआप और हम फिर दुबारा मिलेंगे.


  • माना की ये दौर बदलते जायेंगेआप जायेंगे तो कोई और आयेंगेमगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगीसच कहते है हम आपको एक पल  भूल पायेंगे.


  • हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा चाहे वो फ़ासला ही सही..
Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com




  • मुसाफ़िर लौटकर आने का फिर वादा तो करता जा अगर कुछ और रुक जाने की ज़िद मानी नहीं जाती..


  • अनमोल हीरे और उनमें एक कोहिनूर बस कुछ दिन के लिए जा रहे हैं आपसे दूर ..


  • देखते थे रोज़ नज़र में थे आप हमारी अब महसूस करेंगे रोज़ दिल में रहोगे आप हमारे..


  • ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी आते हैं हँसाते - रूलाते और देखते ही देखते दिल में बस जाते हैं फिर दूर जाने के बाद याद बहुत आते हैं ..

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com



  • जब हम गलत करते हैं, जब हम गलत बोलते थे, तब हमारा कान पकड़ कर हमारा सही बोलने और सही सोच रखना सिखाते हैं। 

  • हमारा ज़िन्दगी आप है, हमारा प्रेरणा आप है, केवल आप ही हो जो हमारा मोटिवेशन हैं. 


  • जहा जाहू, आपको याद आते है, जो भी करू आपको याद आते है, तो क्यों इतना दूर जाना, पास रहना हैं भलाई  हमारा। 


  • जब तक सांसे चलेगी , आपको याद करता रहूँगा, जाना है आपको दिल तोड़ के, मगर रोखनेका हिम्मत नहीं हमारा. 

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com



  • आज इतना क्यों रोना आता है, कैसे रुकू मेरे आंसू , ये आंसू बोलते हैं आपको कितना कहते हैं. 


  • जाना है आपको रो रही हूं मैं, कैसे रुकू इस आंसू को बोलिये. 


  • जब करीब थे तब बुरा भला कैथा था, अब जब जाना है आपको तो कितना चाटा हु आपको. 

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com



  • बना दिए अपने मेरे ज़िन्दगी को , अब सोचता हु की आप मोहन थे.

  • जब आप हमारा सिखाते थे, तब हमने सीखा नहीं, आज जब सिखनेको चाहत है, तो  हो. 


  • दिल चाटा है की आपको गले लगा लूं, मगर क्या करे उतना हिम्मत हमारा.


  • चाटा हु आपको गुरु बनाना।

Farewell Speech In Hindi For Colleague- www.topics-guru.com



  • दिल चाहता है की आपके पड़ पकड़ लू, और हमारा बिच आपको हमेशा रख के पूजा करू.


  • जब छोटा था गुस्सा करता था, आज जब प्यार करने लगा तो अपने तो छोर कर चले  रही हो. 


  • ज़िन्दगी कितना खुश नसीब है  की आपके जैसा इंसान मिला।





Last Word


हम एहापर अलोचोना कर रहे हैं "Farewell Speech In Hindi for Colleague "  इस आर्टिकल में। 

असा करता हैं इस आर्टिकल "फेयरवेल भाषण- Farewell Speech and Shayri In Hindi "  से आपको अच्छा खासा ज्ञान प्राप्ति हुआ है।

अगर आपको इस आर्टिकल से हेल्प मिला हैं   तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पे शेयर जरुर करे।

फिरसे मुलाकात होगा आपके साथ एक नया इन्तेरेस्तिंग आर्टिकल में

तब तक के लिए बाय-बाय टेक केयर, मजा करो .... मत भूलना शेयर करने में क्यूंकि शेयर इस कैरिंग।



और आप बताओ  आपका  कोनसा फेवरिट  Hindi Farewell Speech for colleague हैं ?

मुझे कमेंट करके जरुर बताना .


RELATED POST:-


DOWNLOAD ***[ PDF FILE ] Farewell Speech In Hindi For Student and Teacher- फेयरवेल कोट्स भाषण :-




Farewell Speech In Hindi For Student and Teacher




Previous Post Next Post