500+ {*BEST*} बेहद प्यार वाली शायरी

बेहद प्यार वाली शायरी इस्तेमाल करे बेहद प्यार वाली शायरी, प्यार भरी शायरीप्यार मोहब्बत की शायरी,  सच्चा प्यार करने वाली शायरी, हद से ज्यादा प्यार शायरी, एकतरफा प्यार शायरी  और  इस के साथ पहला प्यार शायरी आपके सोशल स्टेटस के लिए.

 

जसा की अप सभी जानते हैं हमारा ब्लॉग Topics-guru हर हप्ते आपके लिए कुछ नया जानकारी लेके आते है, वो Shayari हो या Quotes हो या फिर Slogan हो या  Captions  हो. और दोस्तों अगर अपने हमारे ब्लॉग को   SUBSCRIBE नही किया हैं अभी तक तो  SUBSCRIBE जल्दी कर लीजिये नया पोस्ट के आनंद पाने के लिए.


और आप चाहे तो इस पोस्ट / आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में, जसा की Facebook और Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं.


500+ {*BEST*} बेहद प्यार वाली शायरी 





बेहद प्यार वाली शायरी: काश वो आये और गले लगाकर कहे
पागल मुझसे भी रहा नही जाता तेरे बिना।



अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता तो
सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।



जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों  में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो मै मेरा ही बसेरा होगा.



बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com





बेहद प्यार वाली शायरी


रईसो के वास्ते बारिश खुशी की बात नहीं।
मुफसिल की छत के लिए इम्तेहान होता हैं।



बीत गयी है तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियो से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत!!


तेरी नज़रो मे इतनी कशिश ना थी की गिरा दे हमको,
वो तो मेरी बेइंतहा मोहब्बत थी की झुक गये हम !!



होंठों पे हंसी तो हो मगर।
आँखो में बरसात ना आए।


प्यार मोहब्बत की शायरी

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



प्यार मोहब्बत की शायरी: प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे,
दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की
फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो।



याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में!!


किस को खबर थी साँवले बादल बिन बरसे उड़ जाते हैं।
सावन आया लेकिन अपनी किस्मत में बरसात नहीं।


तुम्हारा जिक्र हूआ तो महफिल तक छोड़ आए हम,
गैरो के लबों पर हमे तो तुम्हारा नाम तक अच्छा नही लगता !!



सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।


प्यार भरी शायरी दो लाइन

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



हर पल हर सोच पे ख्याल तेरा आता है,
मोहब्बत की बात हो तो होठों पे नाम तेरा आता है,
भूल जाता है तुझ देख के दिल भी धड़कना मेरा,
ना जाने कैसे तेरे दीदार से दिल में इतना प्यार भर आता है!!



ये न सोचा कभी हमने कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा कि हमने उनको दिया क्या है !


पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ और अच्छा ही नहीं लगा मुझे।


तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो,,
रोज नया नया एहसास करा जाती हो,,।



बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनके हाँथ में मिलने के बाद
बिछड़ने की लकीर नही होती है।


सच्चा प्यार करने वाली शायरी

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



सच्चा प्यार करने वाली शायरी: हमारी ज़िंदगी हमारी साँस बन गये हो तुम,
खूबसूरत मुहब्बत का एहसास बन गये हो तुम,
हमे ज़रूरत है सांसो से ज्यादा तुम्हारी,
क्योंकि हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा खास बन गये हो तुम!!


जरा ठहरो बारिश थम जाए तो फिर चले जाना।
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता।


आपका वक्त कितना भी मुश्किल क्यो न आ जाये,
लेकिन सच्ची मोहब्बत करने वाला
कभी आपका साथ नही छोड़ेगा।


तू मुझे मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है कि
तुझे जमाने की हर खुशी मिले।

दिल चाहता हैं जोर जोर से तालीयाँ बजाऊँ।
और बिच में उसका मुहँ हो।


कुछ बातें है दिल मे, जो सिर्फ तुम्हे बताना चाहता है ये दिल
तुम्हे अपना बनाना चाहता है ये दिल।


हद से ज्यादा प्यार शायरी

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



हद से ज्यादा प्यार शायरी: मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,
तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,
जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,
बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें!!



आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।


प्यार में कुछ और हो ना हो।
मगर फोन जरूर Silent हो जाता हैं।


प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए कि
किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।

आज भी कितना नादान  है दिल
कुछ समझता ही नहीं,
बहुत दिनों बाद देखा उन्हें फिर भी दुवाएं मांग बैठे।



नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ।


वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।


“ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है, हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है, दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।”


एकतरफा प्यार शायरी

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



एकतरफा प्यार शायरी: दिल में कितना सुकून आता है बता नहीं पता
जब कोई कहता है, "कोई बात नहीं ' मै हूँ न तुम्हारे साथ



कितनी बातें कहनी होती है.. 
जब कोई सुनने वाला नही होता..



हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!


तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही, 
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।”

जिससे मिलकर जीने की लत लग जाए,
उसका नाम मोहब्बत! ❤



*बहोत ही शीद्दत से छोड देंगे तुमको...* 
*इधर हम आखरी सांस लेंगे और उधर तुम आजाद..*




तू धड़कन है मेरी,
फिर पूछती है क्या रिस्ता है मेरा
ये मोह्हबत सिर्फ लब्ज नहीं है मेरा,
तेरी रूह से रूह तक का रिस्ता है मेरा।


पहला प्यार शायरी

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



पहला प्यार शायरी: मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये,
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये
खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी ,
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये….


“न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।”



जब मोहब्बत को लोग खुदा मानते हैं. 
फिर क्यूँ प्यार करने वालों को बुरा मानते हैं, 
माना कि ये ज़माना पत्थर दिल है, 
फिर क्यूँ लोग पत्थरों से दुआ माँगते हैं?


खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबु फूलो का साथ निभाती है जिस तरह


“कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, 
पर कभी खत्म नही हो सकती।”

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



न किसी का दिल और ना किसी की जान
जो मेटे दिल का हाल समझे वो इन्सान चाहिए। 



कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं💔 💔




सच्चाई के आईने, काले हो गये।
बुजदिलो के घर मेँ, उजाले हो गये॥


हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।



झुठ बाजार मेँ, बेखौफ बिकता रहा।
मैने सच कहा तो, जान के लाले हो गये॥......

लहू बेच-बेच कर, जिसने परिवार को पाला ।
वो भुखा सो गया, जब बच्चे कमानेवाले हो गये।


राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।



सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है। 


बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com




अधूरी सी हैं ख्वाहिशें, और अजनबी हैं सपने,
अपने यहां गैर हैं ,और गैर यहां हैं अपने,


बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह


*चीजें कहाँ खूबसूरत होती हैं...*
*यादें खूबसूरत होती हैं...*
*लम्हें खूबसूरत होते हैं...*
*और हाँ कुछ लोग भी...*



कुछ पिस गये, कुछ पिस रहे हैं, कुछ पीसे जाने हैं।
जिंदगी के सिलबट्टे मैं जो सुख-दुःख के दाने हैं।



मुझे ज़िन्दगी की दुआ ना दे मेरी ज़िन्दगी से बनती नहीं
कोई ज़िन्दगी पे करे यकीन मुझे ज़िन्दगी पे यकीन नहीं



छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें..
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते है..
Alone

बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com



तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई.



हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…



जहाँ से तेरा जी चाहे वहां से मेरी ज़िन्दगी का सबक पढ़ ले
सफा कोई भी खोलेगी नाम तेरा ही लिखा होगा



*कुछ तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से*
*हमारा यह ग्रुप इस महीने की*
*29, 30 और  31 को बंद रहेग।*



जरा बैठो न मेरे पास दिल को शुकुन मिलता है
तुम्हारे बिन हरेक पल बहुत मुश्किल से कटता है
चलो वादा करो मुझसे हमेशा साथ दोगे तुम
तुम्हे खोने के डर से दिल मेरा हर रोज लरता है




इन ग़म की गलियों में 
कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा,
इन रस्तों पे चलते-चलते 
हमदर्द कोई मिल जाएगा।



तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, 
सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं…..!❤️




काटना है मुझे अपना ये जीवन तुम्हारे साथ
चलो साथ जीने मरने की कसम खा लेते हैं.



बेहद प्यार वाली शायरी- www.topics-guru.com




चाँद भी सूरज से ही चमकता है,
फुल खिलने के बाद ही महकता है,
सनम प्यार करने वाले कहते नहीं..
उनकी आँखों से प्यार छलकता है। 



यूँ तो प्यार है तुमसे, मगर बताने से डरता हूँ
कहीं तुम बुरा मान जाओ, और मैं मना न सकूँ


हर बार उनकी सलामती की दुआ करेंगे,
उनकी आरज़ू में अपनी हस्ती फ़ना करेंगे,
वो चाहे दामन बचा ले हमसे लेकिन,
हम मरते दम तक उनसे वफ़ा करेंगे।




तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी,
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी,
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा तुम को,
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी!!


बरी मासूम है वो जिसको मैंने दिल दे रक्खा है
वो मेरे दिल में रहती है, मगर वो साथ नहीं रहती.


बस यही सोच कर सफाई नही दी हमने..
कि इल्जांम भले ही झूठे हो..
पर लगाये तो तुमने है..!!!


ऐसे तो मेरी हर साँस अब तुम्हारी है
प्यार में हद से गुजरने की तयारी है
मुझे तुम्हारे हाँ का इंतज़ार अब भी है
देखो अब हाँ कहने की तुम्हारी बरी है



मेरे वजूद में काश तू उतर जाये,
मैं देखूं आइना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाये,
और तुझे देखते हुए ज़िन्दगी गुजर जाये।



नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में, <3
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ..
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम, <3
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर..




💞मेरी यादों की सुबह से निखर आये हो अब तुम
🌹💯〽🎷
मेरे एहसास की गर्मी से संवर आये हो अब तुम
🌹💯〽🎷
जो चाहो भुलाना तुम तब भी होगा न ये मुमकिन
🌹💯〽🎷
इश्क की हद से आगे जो गुजर आये हो अब तुम ||💞💯〽🎷


अब ना कोई ख्वाहिश, ना कोई अधूरी तमन्ना है
हाँ ये अरमान जरूर है, के तेरे बाँहों में दम निकले



उनके साथ जीने का एक मौका दे दे, ऐ खुदा;
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।


मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो जिंदगी भी तुम ही हो। 😢 💔 😢





तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो ;
दिल मेरा था और धडक रहा था वो।
प्यारका ताल्लुक भी अजीब होता है ;
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।


जरुरी तो नहीं सबकी मेहबूबा, चाँद जैसी खूबसूरत ही हो
खूबसूरत तो तितलियाँ भी हैं, और वो किसी से कम नहीं।




लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम !!




बेखुदी में बस एक इरादा कर लिया इस दिल की चाहत को हद से ज्यादा कर लिया जानते थे वो इसे निभा न सकेंगे पर उन्होंने मजाक और हमने वादा कर लिया !!



ये सच है इश्क़ नहीं आसां, इस दिल को कौन ये समझाए
ये दिल अब बाग़ी हो बैठा, कोई जाकर ‘उनको’ बातलाए




मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहागार नहीं।




तुझे भूलना भी चाहूँ तो भुलाऊँ कैसे,
तेरी याद से अपना दामन छुड़ाऊ तो कैसे,
मेरी हर खुसी हर मुस्कान मोहताज़ है तेरी,
मगर तुझको इसका एहसास दिलाऊ कैसे।





तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।




चाहु  तो  नाम  लिख  दू  उसका  अपनी  हर  शायरी  के  साथ
लेकिन  फिर  सोचता  हूँ  की
बहुत  भोली  है  मेरी  जान , कहीं  बदनाम  ना  हो  जाए




अपनी मोहब्बत पे इतना भरोसा तो है मुझे,
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी।





आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना!!




मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं



तेरे बिना तो
सिर्फ साँसे चलती हैं
ज़िन्दगी तो वो
होती है जब तू
पास होती है




मेरे  प्यार  की  हद  न  पूछो  तुम
हम  जीना  छोड़  सकते  है
पर  तुम्हे  प्यार  करना  नहीं






















Last Word


दोस्तों  आज हम इस आर्टिकल में बात किया हैं "बेहद प्यार वाली शायरी" के बारेमे . 


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये  बेहद प्यार वाली शायरी पसंद आयी होंगी. आप अपने दोस्तों और  प्रियजनों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर कर सकते हैं।

आपके पसंदिता कोनसा है बेहद प्यार वाली शायरी ?

कमेंट करके जरुर बताना.
Previous Post Next Post