Love Shayari With Image In Hindi इस्तेमाल करे Love Shayari, Sad Love Shayari, Romantic Love Shayari, Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Dil Love Shayari, Hindi Shayari Love Sad, Hindi Mein Shayari और इस के साथ Love Shayari Marathi आपके सोशल स्टेटस के लिए.
जसा की अप सभी जानते हैं हमारा ब्लॉग Topics-guru हर हप्ते आपके लिए कुछ नया जानकारी लेके आते है, वो Shayari हो या Quotes हो या फिर Slogan हो या Captions हो. और दोस्तों अगर अपने हमारे ब्लॉग को SUBSCRIBE नही किया हैं अभी तक तो SUBSCRIBE जल्दी कर लीजिये नया पोस्ट के आनंद पाने के लिए.
और आप चाहे तो इस पोस्ट / आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में, जसा की Facebook और Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं.
{*BEST*} 550+ Love Shayari With Image In Hindi
love shayari: चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.
खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएंगे
लव शायरी हिंदी में
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
Love Shayari
जरा नजरों से देख लिया होता,
अगर तमन्ना थी डराने की,
हम यूं ही बेहोश हो जाते,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की!!
यूँ दूर रह कर दूरियों को बढ़ाया नहीं करते,
अपने दीवानों को सताया नहीं करते,
हर वक़्त बस जिसे आपका ख्याल हो,
उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पाया नहीं करते.
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं
Sad Love Shayari
Sad Love Shayari: खुदा ने लिखा ही नहीं तुझे मेरी किस्मत में
वरना खो दिया बहुत कुछ कुछ तुझे पाने के लिए
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
Romantic Love Shayari
Romantic Love Shayari: निगाह उठे तो सुबह हो… झुके तो शाम हो जाये,
एक बार मुस्कुरा दो तो कत्ले-आम हो जाये।
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूं ही रास्ते में आया था।
चाहे तू मुझे कभी मिले या न मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की भी सारी खुशी तुझे मिले।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
Love Shayari In Hindi For Girlfriend: हमारा मुश्कुराना बस दर्द को छुपाने का बहाना है
हमारे जैसे होने की कोशिश कभी मत करना.
दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा मुझे उससे एक बार मिला दे,
इंतजार मेरे लिए कर रहा है कोई।
हर पर्वत को झुका नही सकते,
हर दरिया को सुखा नही सकते,
तुम हमे भूल जाओ भले ही,
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
Dil Love Shayari
Dil Love Shayari: आज उनसे फिर मुलाकात हुई,
बीती हुई बातें कुछ ख़ास हुई।
ख़ुशी दिल में थी और चेहरे पर गम था,
अचानक इसी मिलन में बरसात हुई। ~ जितेंद्र मिश्र ‘भरत जी’
कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ!
Hindi Shayari Love Sad
Hindi Shayari Love Sad: प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता.
Hindi Mein Shayari
Hindi Mein Shayari: एक ही ख्वाब देखा है कई बार मेने,
तेरी साडी में उलझी है चाबियां मेरे घर की.
मुद्दत से बैठें हैं ये आस लगाए हुए,
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,
कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
Love Shayari Marathi
Love Shayari Marathi: रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।”
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
Ҝabhi Tuɱ Naraz Hue to ɱain ɱana Lunga
Ҝabhi ɱain naraz Hua To Tuɱ Gale Se Laga lena….
कभी 👉🏼तुम नाराज हुए तो ✧ मै मना लूंगा
✧ कभी मै नाराज हुआ तो 👉🏼तुम गले से लगा लेना ✧
ɱai sabҜa Dil RaҜhta hun per suno….
ɱain Bhi EҜ Dil RaҜhta hun….
मै सबका दिल💖 रखता हूं पर सुनो….
✧ मै भी एक दिल💖 रखता हूं….
“ज़िंदगी में आपकी एहमियत
हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह ..
हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।”
Love Shayari Photos
love shayari photos: तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्ही से हमारी 'मुलाकात' नहीं होती.
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।
रात गयी तो तारे चले गऐ
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ
हम जीत सकते थे कई बाज़िया
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं.
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है,
क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
ɱausaɱ-a-ɱijaz Gulzar Ҝar Gaye
Uffff wo ɱusҜuraҜar Ҝarzdar Ҝar Gaye….
मौसम-ऐ-मिजाज🥀 गुलजार कर गए¸ ✧
उफ्फ वो मुस्कुरा😍 कर कर्जदार कर गए ✧
खो दिया मेने सब कुछ तेरी मोहब्बत में,
जा बेबफा अब तेरा एतबार नहीं करना,
देख लिया खुद को बर्बाद करके हमने,
तू किसी से अब प्यार की फरयाद नहीं करना.
हर ख़ुशी मेरी हराम है,
ये जिन्दगी दर्द भरी शाम है ||
खुशियों से क्या मेरा वास्ता,
ये जिन्दगी बस यु ही तमाशा है ||
Narazgi ɱujhse Ҝuch Aise Bhi jatati Hai wo
Ҝhafa Jis Roz Ho Ҝajal Nahin Lagati Hai wo…..
नाराजगी😡 👉🏼मुझसे👈 कुछ ऐसे भी जताती है✧ वो
खफा😏 जिस रोज हो काजल नहीं❌ लगाती है✧ वो ….
#तुझे हक़ है अपनी दुनिया# #में खुश रहने का..# ❤
#मेरा क्या..♡# #मेरी तो दुनिया ही तू है..# #लव you Forever#
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था
जो दर्द आपणे बाटे है उन्हे सहना तो सिखीये,
जो बात लबो पर रुकी है उन्हे केहना तो सिखीये,
बडी मुश्किल से मिलते है आशियाने आजकल,
हमने दिल मे जगाह दी आप रहना तो सिखीये।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं,
अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए,
तो भी दिल धड़क जाता है।
कभी वक्त मिले तो रखना कदम,
मेरे दिल के आंगन मैं ||
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में,
अपना मुकाम देखकर ||
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ
वक्त नही बदलता अपनो के साथ
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।
कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।
तेरा नाम ही ये दिल रटता है,
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना,
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है।
ढलती शाम का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे पर,
दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है।
#एक_पल_की_ये_बात_नहीं, #दो_पल_का_ये_साथ__नहीं,
#कहने_को_तो_जिन्दगी_जन्नत से_प्यारी__है
#पर_वो_साथ_ही_क्या, जिसमे_तेरा_हाथ_नहीं.
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
रहने दो मुझको यूँ उलझा हुआ-सा अपने लोगों में,
सुना है सुलझ जाने से धागे अलग-अलग हो जाते हैं।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।
कमाल का ताना दिया,
आज मेरे जमीर ने मुझे
कहा लिखते तो खूब हो
कभी अमल भी कर लिया करो....
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ||
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता ||
दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही.
मैंने दिल को भी सिखा दिया औकात में रहना
वरना जिद्द करता था उसकी जो नसीब में नहीं
नहीं है हमारा हाल कुछ तुम्हारे हाल से अलग..
बस फर्क सिर्फ इतना है तुम याद करते हो और हम भूल नहीं पाते।
अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
ये तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वरना पत्थ को ताजमहल कौन कहता।
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।
किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगें
तो ज़माने को बताने से पहले एक बार हमें जरुर बता देना
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
हमसे खेलती रही दुनिया,
ताश के पतों की तरह ||
जो जीता उसने भी फेंका ,
जो हारा उसने भी फेंका ||
लोग बुरे नहीं होते...
बस जब आपके मतलब के नहीं होते...
तो बुरे लगने लगते हैं...।।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं बदलता है तो बस.....
समय,एहसास और नजरिया..
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
कभी अपनी हँसी पर भी आता है गुस्सा,
कभी अपनी हँसी पर भी आता है गुस्सा,
कभी सारे संसार को हँसाने का जी चाहता हैं..
कभी छुपा लेते है गमो को किसी कोने में,
कभी किसी को सबकुछ सुनाने को जी चाहता हैं.
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।
उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है.
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए…
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ,
उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ.
आपके पसंदिता कोनसा है Love Shayari ?
कमेंट करके जरुर बताना.
- {NEW} Cute Love Attitude Status Hindi-क्यूट लव अटटूडे स्टेटस हिंदी
- {NEW} Dhasu Status In Hindi
- {NEW} {*NEW*} 550+ जबरदस्त बेवफाई शायरी