प्यार का इजहार करने वाली शायरी इस्तेमाल करे प्यार का इजहार करने वाली शायरी, हद से ज्यादा प्यार शायरी, एक तरफा प्यार शायरी, प्यार करने वाली शायरी और इस के साथ एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन आपके सोशल स्टेटस के लिए.
जसा की अप सभी जानते हैं हमारा ब्लॉग Topics-guru हर हप्ते आपके लिए कुछ नया जानकारी लेके आते है, वो Shayari हो या Quotes हो या फिर Slogan हो या Captions हो. और दोस्तों अगर अपने हमारे ब्लॉग को SUBSCRIBE नही किया हैं अभी तक तो SUBSCRIBE जल्दी कर लीजिये नया पोस्ट के आनंद पाने के लिए.
{*NEW*} 550+ प्यार का इजहार करने वाली शायरी
प्यार का इजहार करने वाली शायरी: बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी
जाने क्या कशिश है मेरे जान की मदहोश आँखों में...
नजर अंदाज जितना करो नजर उस पर ही पड़ती है...
तेरे प्यार के सहारे मेरी उम्र बीत जाये,
तुझे इस कदर मैं चाहूँ जितना कोई ना चाहे,
तेरा नाम हर जुबान पर मेरे साथ साथ आये,
मुझे मौत भी जो आये तो तेरी बाजुओं में आये।
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं ..
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं ..
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे …
मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं …
प्यार का इजहार करने वाली शायरी
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे
अपनी प्यारी आँखों में छुपालो मुझको
मुहब्बत तुम से है चुरालो मुझको
धूप हो या सेहर तेरे साथ चलेंगे हम
यक़ीन न हो तो आज़मा लो मुझको
तेरे हर दुःख को सह लेंगे हंस के हम
अपने वजूद की चादर बना लो मुझको
ज़िन्दगी भी तेरे नाम करदी मैंने
बस चन्द लम्हे सीने से लगा लो मुझको ….
तु दिल में ना जाये तो मैं क्या करूं,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करूं,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करूं...!!
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
हद से ज्यादा प्यार शायरी
हद से ज्यादा प्यार शायरी: बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
तेरी याद आती है तो तड़पता बहुत हु
सच तुजे याद करके सिसकता बहुत हु
मेरे सनम मैं तेरा प्यार भुला नहीं सकता
तुजे पहुंचा ही नहीं पाता ख़त लिखता बहुत हु !!
किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती है...
किसी एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे के पास होती है...
चेहरे की मुस्कुराहट जरूरी है...
चाहे उसकी वजह तुम हो या तुम्हारी यादें...
एक तरफा प्यार शायरी
एक तरफा प्यार शायरी: तेरे होने पर खुद को तनहा समझू,
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू,
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो,
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू...!!
मेरी जानम तुझे सलाम,
बहुत दिनों बाद दिल को आया आराम,
था इंतजार मुश्किल सूनी थी दिल की महफिल,
तेरी Deed हो गयी नजरों से ईद हो गयी,
मेरी जानम तुझे सलाम।
आदत बदल दूँ कैसे तेरे इन्तजार की
ये बात अब नहीं है मेरे इख्तियार की
देखा भी नहीं तुझ को फिर भी याद करते हैं
बस ऐसी ही खुशबू है दिल में तेरे प्यार की !
इश्क किसका मुकम्मल
हुआ हैं ग़ालिब
जिसे तुम चाहते हो वो किसी
और को चाहता हैं...........!!
कर दो अपनी निगाह करम हम पर.
की हम आप पर एतबार कर ले.
आशिक है हम आपके इस कदर.
की आशकी की हद को पर कर ले.
कितना प्यार है तुमसे ये लब्जो को कैसे बताऊ.
महसूस कर मेरे हर एहसास गवाही कहा से लाऊ.
प्यार करने वाली शायरी
प्यार करने वाली शायरी: इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है,
फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती?
मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर,
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम...
अपनी मोहब्बत का इजहार लिख दो...
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़कर हम...
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो...
मुहब्बत कोई हमसे सीखे
जिससे इश्क है उसे पता तक नहीं !
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं...!!
इकरार करने में शब्दों का होना लाज्मी नहीं
दिल के जज्बात ही काफी हैं
आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती
प्यार का इजहार कविता
प्यार का इजहार कविता: रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयाँ करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
की तुम ही हो जिसके बैगेर हम रह नहीं सकते।
शायरी करना तो बस एक बहाना है...
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है...
आप हमें याद करो या न करो...
हमें तो बस आपके खयालो में आना है...
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना !
अधूरे मिलन की आस है जिंदगी.
सुख और दुःख का एहसास है जिंदगी.
फुर्सत मिले तो सपनो में भी आया करो.
आप के बिना बड़ी उदास सी है ये जिंदगी.
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन: हम चाहे तो भी तुम्हे भूल नहीं सकते
तेरी यादो से दमन छुड़ा नहीं सकते
तेरे बिना जीना बिलकुल नामुमकिन है
तुम्हे चाहते है हम इतना की बता नहीं सकते है.
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
इश्क के लिए ऐसान नही
एहसास होना चाहिए...!!
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है !
उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी,
मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी,
मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना,
उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी...!!
मैं दिन को कहुँ रात वो इकरार करे
मेरी हसरत है के कोई , यूँ भी मुझे प्यार करे ..
दिल करता है तेरे पास आके रुक जाऊँ,
तेरी गोद मैं सर रख के ख़तम हो जाऊँ,
आंसू बनके जो गिरों तेरी आँखों का,
तेरे होठों के पास आके सुख जाऊँ..!!
चाहे मेरी जिंदगी कितनी भी रंगीन हो लेकिन...
तुम्हारे चाहत के रंग के बिना मेरी जिंदगी अधूरी है...
चाँद भी सूरज से ही चमकता है
फुल खिलने के बाद ही महकता है
सनम प्यार करने वाले कहते नहीं
उनकी आँखों से प्यार छलकता है !!
आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!
तेरे मिलने की आस न होती,
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती,
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा दीदार करने को दिल चाहता हैं
तुझे न देखूं तो यह दिल उदास हो जाता है,
तुझे देख कर दिल कोचैं आता है।
तू ही है मेरे इस दिल का टॉनिक,
तेरे बिना ये दिल बीमार हो जाता है।
जब तक धड़केगा ये दिल जज्बात तुम मेरे बने रहोगे...
ये कलम जब भी उठेगा तो अल्फाज मेरे बने रहोगे...
हम वो नहीं है जो भूल जाया करते है.
हम वो नहीं जो निभाया नहीं करते है.
दूर रहकर मिलना सायद मुश्किल हो जाता है.
पर याद करके सांसो में बस आप को ही बसाया करते है.
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया...!!
कास ना मिलने वाली लकीरे पहले ही मिल गई होती...!!
खुद को खो चुका हूँ मै तुम्हे पाने के लिए और तुम फिर भी ना मिलें...!!!
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो !
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले !
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ !!
तुम्हारे साथ से मेरी हर शाम सुहानी हो जाती है..!!
चाहे मेरा दिन कितना ही ख़राब क्यों न गया हो,
मगर तुम्हारे साथ से हर रात रंगीन हो जाती।
आपका साथ मेरे जीवन को रोशन करदेता है..!!
प्यार का इज़हार करने करके के लिए
आप उनकी पसंद का गिफ्ट लेकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।
अपनी पसंद का गिफ्ट देखकर वो आपको मना करना चाहे तो भी नही करेंगे।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम..
प्यार में झलकता जाम हो तुम..
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी..
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
ये न सोचा कभी हमने
कि हमने दोस्तों’ से लिया क्या है
हमने तो खुद से पूछा सदा
कि हमने उनको दिया क्या है !
अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,
दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है...!!
इश्क में तन्हाई भी होती है,
इश्क में बेवफाई भी होती है,
तू थाम कर तो देख हाथ मेरा, तो पता चलेगा,
की इश्क में सच्चाई भी होती है|
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं
आँखों से आँखें हाथों से हाथ मिल जाते हैं
दिल से दिल रूह से रूह मिल जाती है जब तुमसे मिलते हैं !!
तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है
प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है
मिलने की तो बहुत चाहत है पर
मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!
तुम ही क्यों नही करती कर देती इजहार ए मुहब्बत,
डरते हो या फिर बहुत प्यार करती हो किसी से....!!!!
अगर आप किसी पार्टी में मिलने वाले है तो साथ में
स्लो डांस करके आप उन्हें अपना प्यार फील करा सकते है।
नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
इस रवानगी से में क्या कहूँ..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
हर फूल की अजब कहानी है
चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है
कही कोई ज़ख्म तो नहीं फिर भी क्यों यह एहसास है लगता
है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है !!
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाए
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाए
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाए
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाए …
जिससे प्यार करते है उसे कोई प्यारा सा नाम दे।
ऐसा नाम जो सिर्फ सिर्फ उनके लिए हो और उस नाम से सिर्फ आप उन्हें ही पुकारते हो।
ऐसा करने से सामने वाला समझ जाएगा कि आपके दिल में उनके लिए ख़ास जगह है।
एक हम हैं जो उनके सिवा
और किसी को अपना महबूब मानते ही नही,
लेकिन जब किसी ने पूछा उनसे मेरे बारे मे तो
उन्होंने कहा हम इसे जानते ही नही...!!
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वो
आपको रुलायेगा।
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ?
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान..
लेकिन पता तो चले कि..
हम से प्यार करता कौन हैं
दुर हैं आप से तोह कोई ग़म नहीं,
दुर रह के भुलने वाले हम नहीं,
रोज मुलाकात ना हो तोह क्या हुआ?
आप की याद आप की मुलाकात से काम नहीं…
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
मेरे मुकद्दर मे तो तेरी
यादें है लेकिन,
तु जिसका मुकद्दर है
जिन्दगी उसे मुबारक!..!!
तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए
मैं देखूँ आईना और तू नजर आए
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए !!
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।
दिल बड़ा लालची होता है इसे इश्क होने भर से...
तसल्ली नहीं मिलती बार-बार इजहार भी चाहिए...
इन आंखो मे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते।
प्यार में जीना-मरना ये तो सदियों से रीत है,
मैं तेरा राम रहीम और तू मेरी हनीप्रीत है।
चेहरे से हसिन तो बहुत से मिल जाते है मगर
जिनके दिल खूबसूरत हो ऎसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिला करते है।
आज फिर सवाल है दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है दिल में,
कुछ कह नही पाता दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में…
पाने की ख्वाहिश भी रखता है,
और खोने से भी डरता हैं
ये दिल सिर्फ तुम्हें चाहता हैं..!!
माना की कभी दिल की बात नहीं मानोगे पर
आंखो में जो है वो कैसे छुपाओगे वादा रहा ये हमारा तुमसे जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओगे।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक
चेहरा याद रहा।
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी,
तुम्हे याद आएंगे हम…
Last Word
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये प्यार का इजहार करने वाली शायरी पसंद आयी होंगी. आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर कर सकते हैं।
आपके पसंदिता कोनसा है प्यार का इजहार करने वाली शायरी ?
कमेंट करके जरुर बताना.
Related Post:- { यह भी पड़े }