[2022] 750+ Sad Shayari With Images

Sad Shayari With Images इस्तेमाल करे Sad Shayari With Images, Sad Status In Hindi 2 Lines, Very Sad 2 Line Shayari, सैड शायरी हिंदी, वैरी सैड शायरी, सैड शायरी हिंदी 2 Line, Shayari Photo Sad और इस के साथ Gam Shayari Photo आपके सोशल स्टेटस के लिए.


जसा की अप सभी जानते हैं हमारा ब्लॉग Topics-guru हर हप्ते आपके लिए कुछ नया जानकारी लेके आते है, वो Shayari हो या Quotes हो या फिर Slogan हो या  Captions  हो. और दोस्तों अगर अपने हमारे ब्लॉग को   SUBSCRIBE नही किया हैं अभी तक तो  SUBSCRIBE जल्दी कर लीजिये नया पोस्ट के आनंद पाने के लिए.

 

और आप चाहे तो इस पोस्ट / आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में, जसा की Facebook और Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं.


[2022] 750+ Sad Shayari With Images 




Sad Shayari With Images: भूल गए है कुछ लोग इस तरह

यकीन मानो यकीन नही आता.



टूटे हुए सपने और रूठे हुए 

अपने बहुत तकलीफ देतें है.



अब इस दिल को कोन समझाए के 

रात सोने के लिए होती है रोने के लिए नही



हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,

एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,

इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,

हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।


Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


Sad Shayari With Images


मैं ने माँगी थी उजाले की फ़क़त एक किरन,

तुम से ये किस ने कहा आग लगा दी जाए.



मोहब्बत ना सही

मुकदमा ही कर दे मुझ पर

कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी!!


किसी को फूलों में ना बसाओ

फूलों में सिर्फ सपने बास्ते है

अगर बसाना है तो दिल में बसाओ

क्युकी दिल में सिर्फ अपने बास्ते है.



दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ

मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।


Sad Status In Hindi 2 Lines

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


Sad Status In Hindi 2 Lines: लगता है बारिश की कोई साजिश हुई है

जहां माटी का घर था वही बारिश हुई।



तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,

काश... तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती।


मिल गया था जो मुकद्दर वो खो के निकला हूँ,

मैं एक लम्हा हूँ बस रो रो के निकला हूँ,

राह-ए-दुनिया में मुझे कोई भी दुश्वारी नहीं,

मैं तेरी ज़ुल्फ़ के पेंचों से हो के निकला हूँ।



शीशे की तरह आर पार हूं,फिर भी

बहुतो की समझ से बाहर हूं.



Very Sad 2 Line Shayari

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


Very Sad 2 Line Shayari: सदा-ए-दिल जो तुम सुन सको तो

हर लफ्ज़ हर सफा समझ सको तो

कैसे गुजरती है तन्हाई मुझ पर

मेरी निगाहों की बेताबी पढ़ सको तो…



मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,

पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ!!


मेरी अब तो दिवानो की तरह हालत है

बस तुम्हे देखूँ यही मेरी चाहत है

कभी इस मोहब्बत के सफर में छोड़ न जाना

बस एक खुदा से अब मेरा यही अरमान है।



तन्हाई से इस कदर मोहब्बत हो गयी हमेँ

की अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सा लगता है.


सैड शायरी हिंदी

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


सैड शायरी हिंदी: मुझे उससे

कोई शिकवा है न गिला है,

मेरे दर्द की बस न ही कोई दवा है,

बहुत आँसू बह है उसके लिए,

जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है।


अगर कोई लड़का किसी लड़की के लिए रोता है,

तो समाज लो उससे ज्यादा प्यार उसे और कोई नहीं कर सकता है.



सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे

बस एक तेरा

खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है!



वैरी सैड शायरी

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


वैरी सैड शायरी: हम से हमारी पहचान ले गए

दिल के सारे अरमान ले गए

न करना किसी से कभी मोहब्बत

जान कहने वाले ही एक दिन जान ले गए।




सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा

ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा

अभी जिन्दा हु तो बात क्र लिया करो ।

क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.


अच्छा लगता है खामोश बैठ कर,

किसी को बहुत देर तक सोंचना…!!!



खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,

क्यूंकि सहारे कितने भी सच्चे क्यों न हो,

एक न एक दिन साथ छोड़ ही जाते है…!!!


सैड शायरी हिंदी 2 Line

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


सैड शायरी हिंदी 2 Line: जब तुम साथ थे तो सबकुछ साथ था मेरे,

बाद तेरे तो हम खुद के भी ना हो पाए। 



मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था;

दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था;

ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी;

यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।


किसी से चाहे जितनी भी

नफरत कर लेना,

पर मेरे दोस्त दिखावे का प्यार

किसी के कभी मत करना.



आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है

ये तो मेरा दिल बेचारा है

तू इस दिल से दूर हो गया है

आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है।


Shayari Photo Sad

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


Shayari Photo Sad: नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,

पर यह सितम अलग है, कि मिले तुम भी नहीं..



ये सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया,

दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया,

कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई,

परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया।


Kuch Log Pyar karte Hain Nibhane Ke Liye,

Kuch Log Pyar Karte He BhuL jane ke Liye,

Pyar karo To aisa karo ki Dono Tadpe,

Ek Dusre Ke Paas Aane ke Liye.



यूं तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से….

पर तेरे साथ बीते हुए पल याद बहुत आते है…


Gam Shayari Photo

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


Gam Shayari Photo: मेरी आँखो का हर आँसू, तेरे प्यार की निशानी है,

जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है…



वक़्त वक़्त की बात है,

आज आपका है तो उड़ लीजिये |

कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।



चोट जो हमने दिल पे खाई है

तो मेरी आँख भर आई है

मत करना किसी से भी बेपनाह मोहब्बत

अब तो मेरे दिल से यही सदा आई है।



चाकू, खंजर, तीर और तलवार लड़ रहे थे,

कौन ज्यादा गहरा घाव देता है

“अल्फाज” पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे….. 


sad status

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


sad status: तेरी मोहब्बत में इस जहां को भूल गए,

हम औरों को अपनाना भूल गए,

सारे जहां को बताया तुझ से मोहब्बत है,

सिर्फ तुझे ही बताना भूल गए।



वो सुना रहे थे वफाओ के किस्से,

हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए.



इश्क़ में तहज़ीब के हैं और ही कुछ सिलसिले

तुझ से हो कर हम ख़फ़ा, खुद से ख़फ़ा रहने लगे



इस दिल में प्यार था कितना,

वो जान लेते तो क्या बात होती,

हमने माँगा था उन्हें खुदा से,

वो भी मांग लेते तो क्या बात होती.


Bewafa Shayari Photo Download

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


bewafa shayari photo download: बडी बारीकी से तोडा है उसने दिल का हर कोना,

मुझे तो सच कहुँ उस के हुनर पे नाज़ होता हैं.



अगर रो कर भूलाएं

जाती यादें,

तो हंसकर कोई

गम ना छुपाता…



मुझे इसे दुनिया से कोई मतलब नहीं,

मुझे तुम, तुम्हारा वक्त तुम्हारा प्यार चाहिए…



हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे।

कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे।

हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा।

मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पगल ना होगा 



Bewafa Shayari Hindi Download

Sad Shayari With Images- www.topics-guru.com


bewafa shayari hindi download: अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,

बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.



अगर खुद पर यकीन हो तो

अँधेरे में भी रिश्ते मिल जाते है…!!!!



कभी दूसरों को ख़ुशी देकर देखो,

तुम्हे खुद ही सुकून मिल जाएगा…!!!



पता है की टूटकर ही वापस आएगा,

फिर भी हँस के दे देता हूँ उसे ये दिल बार-बार.


Bewafa Shayari Hindi Image Download


bewafa shayari hindi image download: भले हज़ार कर लो कोशिश मगर,दिल की बात कही न जायेगी मुझसे

ओ मेरे सनम न होना जुदा कभी, तुझसे जुदाई सही न जायेंगी मुझसे|



जितना बडा सपना होगा

उतनी बडी तकलीफें होगी

और जितनी बडी

तकलीफें होगी उतनी

बडी कामयाबी होगी.



कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;

वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने ।



फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,

दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,

ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।


Sad Status In Hindi


Sad Status In Hindi: उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके

उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके

आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर

लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।




सपनो की बारात सजाना मुश्किल है,

आपकी मुलाकात को भूल पाना मुश्किल है,

इस कदर रंगा है ये दिल आपके प्यार में,

कि इस दिल से आपको दूर कर पाना मुश्किल है।





आँखे ना फाड़ पगली दिल को आराम दे,

मुझे क्या देखती है, अपने वाले पर ध्यान दे..!!!




किसी ने मुझसे कहा-

तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी है

मैंने हस कर कहा-

बारिश होने के बाद अक्सर

मोसम हसीन हो जाता है|



बगैर जिसके एक पल भी

गुजारा नही होता,

सितम तो देखिए.

बस वही शख्स हमारा नही होता।



नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिये,

पंखुड़ी इक गुलाब की सी है.



जरुरी नहीं है

इश्क़ में बाहो के सहारे मिले,

किसी को जी भर के

महसूस करना भी महोब्बत है.



मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,

जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है..!!




अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,

अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,

हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,

लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।



हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं ,

जिसे हम चाहतें हैं,

लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है,

जो हमे चाहते है।




ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा,

जब तुम ख़ुद कहोगी,

मुझे दुनिया की परवाह नहीं।

मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ।

मैं बस तुम्हारी हूँ।



दर्द को दर्द अब होने लगा है।

दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।

अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।

क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.



मैं अक्सर रात में यूं ही सड़क पर निकल आता हूँ,

यह सोचकर की कहीं ,चाँद को तन्हाई का अहसास न हो।



मैं कभी किसीको अपने दिल से दुर नही करता, 

बस जीनका दिल भर जाता है वो मुजसे दुर हो जाते हैँ।



मेरी मोहब्बत से तंग आ जाओ तो बता देना,

मुझे सच्ची नफरत पसंद है लेकिन,

दिखावे का प्यार नहीं….!!!!!



इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है

निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है

तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही

फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥



हम तो तेरी यादों में यूं खो लेते हैं

आंखों में आँसू आ जाएं तो रो लेते हैं

आजकल नींद तो आती नही मेरी आँखों मे

लेकिन तू ख्वाबों में आ जाये इसलिए सो लेते हैं।



“हंसी😀 ने लबों 💋पर थिरकना छोड दिया,

ख्बाबों💭💭 ने सपनों में आना छोड दिया,

नहीं आती अब तो हिचकीया भी😡,

शायद आपने भी याद करना छोड’ दिया ”



कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना…

उफ़्फ़् ! बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना !!



कभी टाइम मिले तो सोचना जरूर,

एक पागल लड़का क्यो तेरी परवाह करता था…



दिल पर किसी के यु ऐतबार न करो,

दिल से किसी का इंतज़ार न करो,

कांटे ही कांटे है इस राह में,

हद से भी ज़्यादा किसी से प्यार न करो…



ना मिलता सितम तो फिर बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते,

ये दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते

चलो अच्छा हुआ कि अपनो में कोई पराया तो निकला,

सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जाते।



*जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना….*

*पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना….!



कभी कभी बहुत सताता है ये सवाल मुझे कि,

हम मिले ही क्यों थे जब हमें मिलना ही नहीं था…!!!!



ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना

मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना

तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल

और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।



उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,

अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।



आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये

हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये

पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे

पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।



मौहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा…

बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए!!



Zindagi Tab Khubsoorat Lagti Hai,

Jab Ise Khubsoorat Banane Wala Saath Ho…


वो हम पर हर इल्ज़ाम लगाते हैं,

वो हर ख़ता हमे बताते है,

हम तो बस चुप रहतें है क्योंकि,

वो हम पे अपना हक जताते हैं।



उसने महबूब ही तो बदला है ताज्जूब कैसा * * 

दूआ कबूल ना हो तो लोग खूदा भी बदल लेते हैं !!



चले जायेंगे एक दिन, तुझे तेरे हाल पर छोड़कर…

कदर क्या होती हैं प्यार की, तुझे वक़्त ही सीखा देगा…



चंद कलियाँ निशात की चुनकर,

मुद्दतों मायूस रहता हूँ,

तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,

तुझसे मिलकर उदास रहता हूँ।



तुमसे निसबत कैसी, कैसा राबता तुमसे

तिजारत करते हो तुम वफ़ा-ए-मुहब्बत की.



प्यार करके जताए ये जरुरी तो नहीं,

याद करके कोई बताए ये जरुरी तो नहीं,

रोने वाले तो दिल में ही रो लेता है,

आँख में आंसू आए ये जरुरी तो नहीं…



कितना बुरा लगता है

जब बादल हो और बारिश ना हो

जब जिंदगी हो और पैर ना हो

जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो

जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।



उनकी चाहत तो हम भी रखते हैं

हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं

वो हमें याद करें या न करें

लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं।



मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर

किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा.



जब कभी मोहब्बत ही नही की

तो रोकते क्यों हो,

खामोशियों में

मेरे लिए सोचते क्यों हो,

जब रास्ते हो गए अलग

अब जाने दो मुझे,

कब लौटकर आओगे

पूछते क्यों हो।



मोहब्बत नही तो मुकदमा हि दायर कर दे जालिम,

तारीख दर तारीख तेरा दीदार तो होगा।




मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,

साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,

दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,

धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।



तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर

जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।



हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,

मोहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये!!



हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे,

छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए…



उसकी बाहों में सोने का

अभी तक शौक है मुझको,

मोहब्बत में उजड़ कर भी

मेरी आदत नहीं बदली।



क्या करियेगा पहचान कर इन चेहरों को अब 

तो अपना चेहरा भी अजनबी सा नजर आता है !!



ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है,

हाथ मे तेरे भी पत्थर था हजारो की तरह,

पास रहकर भी कभी एक नही हो सकते,

कितने मजबूर है दरिया के किनारो की तरह।



उसका ख़ुलूस,उसकी वफ़ा,उसकी बेरुख़ी,

मैं उसके घर के पास गया,घर नहीं गया…



वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे

मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है

की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों …






Last Word


दोस्तों  आज हम इस आर्टिकल में बात किया हैं "Sad Shayari With Images" के बारेमे . 


दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये  Sad Shayari With Images, Sad Status In Hindi 2 Lines, Very Sad 2 Line Shayari, सैड शायरी हिंदी, वैरी सैड शायरी, सैड शायरी हिंदी 2 Line, Shayari Photo Sad और इस के साथ Gam Shayari Photo पसंद आयी होंगी. आप अपने दोस्तों और  प्रियजनों के साथ Facebook & Whatsapp शेयर कर सकते हैं।

आपके पसंदिता कोनसा है Sad Shayari With Images ?

कमेंट करके जरुर बताना.



Related Post:- { यह भी पड़े } 


Tag: Sad Shayari With Images, Sad Shayari With Images, Sad Status In Hindi 2 Lines, Very Sad 2 Line Shayari, सैड शायरी हिंदी, वैरी सैड शायरी, सैड शायरी हिंदी 2 Line, Shayari Photo Sad, Gam Shayari Photo
Previous Post Next Post